अबुआ आवास के लाभुकों के कागजात पोर्टल पर करें अपलोड : बीडीओ

प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:30 PM

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अबुआ आवास की समीक्षा करते हुए कहा कि अबुआ आवास के पोर्टल पर लाभुकों के जाति प्रमाण पत्र, आधार, बैंक आदि कागजात अपलोड करने में नारायणपुर प्रखंड काफी फिसड्डी है. इस कार्य में स्थिरता व लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को फटकार लगायी. कहा कि इस तरह की कार्यशैली बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पूरी लगन के साथ काम करें. कहा कि वैसी योजनाएं जिनका कार्य पूरा हो गया है और भुगतान बाकी है अविलंब भुगतान करें. योजना को क्लोज करें. पंचायत सुदृढ़करण की जो राशि आई है उसकी उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करें. इंटरनेट सुविधा के लिए पंचायत में भारत नेट का रिचार्ज प्रतिमाह करना है. बीडीओ ने कहा कि ग्राम स्तर पर संचालित मनरेगा की योजना का नियमित रूप से निरीक्षण करें. बैठक में प्रखंड समन्वयक तापस लायक, ए्इ कुमार अनुराग, जेइ कुंदन कुमार, सुमन पंडित, जितेंद्र टुडू, अमित कुमार सहित विभिन्न पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version