अंडर-15 बालक में उउवि पट्टाजोरी ने जीता फुटबॉल मैच
पिंडारी खेल मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
विद्यासागर. करमाटांड़ बीआरसी स्थित पिंडारी खेल मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. शुभारंभ बीइइओ सुखदेव यादव, बीपीओ सावित्री किस्कू ने संयुक्त रूप से किया. अंडर-15 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पट्टाजोरी और उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिकरपोसनी के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें उमवि पट्टाजोरी की टीम विजेता बनी. उउवि शिकरपोसनी उप विजेता बनी.अंडर 17 बालक वर्ग में आरजीआरजी प्लस टू विद्यालय करमाटांड की टीम विजेता रही. अंडर 17 बालिका वर्ग में भी आरजीआरजी प्लस टू विद्यालय करमाटांड़ की टीम विजेता रही. विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर खेल शिक्षक नीतेश सेन, विद्या सागर स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक निवास मंडल, रेफरी सुरेश मिस्त्री, शिक्षक विद्या सागर, विकास कुमार, रामाशीष लाल, परिमल मिश्रा, बीआरपी मोहम्मद सरफराज, गोवर्धन कुमार, सीआरपी राजेश गुप्ता, भवेश चंद्र मंडल, मकसूद अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है