जामताड़ा. प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जेबीसी प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में हुआ. बीइइओ सर्कल मरांडी, बीपीओ रंजीत कुमार सिंह, बीपीएम दामोदर महतो एवं संकुल साधन सेवी दीप्ति विराजपाल ने झंडा दिखाकर खेल का शुभारंभ किया. अंडर-17 एवं अंडर-15 के बालक-बालिकाओं की टीम ने हिस्सा लिया. अंडर-17 बालक वर्ग में उउवि शहरडाल की टीम विजेता, उउवि चालना उपविजेता बनी. इसी प्रकार अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्क्रमित प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय तरणी की टीम विजेता,व जामताड़ा बालिका प्लस टू विद्यालय उपविजेता बनी. अंडर-15 बालक वर्ग में उउवि शहरडज्ञल की टीम विजेता बने व जेबीसी प्लस टू जामताड़ा उपविजेता बनी. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी, एबिमाइल टुडू, अक्षय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है