Loading election data...

उवि पबिया ने उउवि पाट्टाजोरी को दो गोल से किया पराजित

झारखंड शिक्षा परियोजना के बैनर तले 63वां जिलास्तरीय सुब्रतो कप फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल जेबीसी प्लस टू विद्यालय में खाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 8:38 PM

जामताड़ा. झारखंड शिक्षा परियोजना के बैनर तले 63वां जिलास्तरीय सुब्रतो कप फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल जेबीसी प्लस टू विद्यालय में खाला गया. टूर्नामेंट में सभी प्रखंडों के अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग के विजेता टीमों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीएसइ राजेश कुमार पासवान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील बास्की ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फाइनल मैच का शुभारंभ किया. अंडर-15 बालक के फाइनल मैच में नारायणपुर उवि पबिया ने करमाटांड के उउवि पट्टाजोरी की टीम को 2-0 गोल से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया. अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल मैच में कस्तूरबा विद्यालय कुंडहित ने जामताड़ा के उउवि तरणी की टीम को एक- शून्य गोल से पराजित किया. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में आरके प्लस-टू नाला ने सिंहवाहिनी प्लस-टू कुंडहित की टीम को टाय ब्रेकर में पराजित किया. विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. डीइओ, डीएसइ ने विजेता और उपविजेता टीम को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक डीडी भंडारी ने किया. मौके पर एडीपीओ संजय कापरी, एपीओ उज्ज्वल मिश्रा, एपीएम वंदना भट्ट, एपीएम अजय कुमार, शिक्षक विद्या सागर, दुर्गेश कुमार दुबे, जिला ओलिंपिक संघ के कार्यकारी सचिव सरोज यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version