स्वास्थ्य उपकेंद्र में बच्चों का किया गया टीकाकरण
सहिया साथी, सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्र में नियमित टीकाकरण अभियान चलाया.
नाला. सहिया साथी, सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्र में नियमित टीकाकरण अभियान चलाया. इस अवसर पर बच्चों एवं गर्भवतियों तथा धातृ महिलाओं को टीका लगाया गया. मौके पर सहियाओं को अपने- अपने क्षेत्र के बच्चों को नियमित रूप टीकाकरण से आच्छादित करने तथा महिलाओं को भी गर्भ के दौरान टीका लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा. धातृ माताओं को बच्चों की सही देखभाल एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गयी. बताया कि बच्चों को नियमित रूप से टीका अवश्य लगायें. वहीं गर्भवतियों को सावधानी बरतने व खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी. बताया कि ठंड के इस मौसम में छोटे बच्चों को सही देखभाल एवं खान-पान पर विशेष ध्यान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है