पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का लिया गया जायजा
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों की टीम ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बज्रगृह का जायजा लिया.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय, सामान्य प्रेक्षक नाला अभिजित सिंह, सामान्य प्रेक्षक जामताड़ा महिंदर पाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव सुबोध कुमार व एनएमएमटी मृत्युंजय कुमार ने विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा स्थित मतगणना सह बज्रगृह का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विधानसभा चुनाव को लेकर बज्रगृह की तैयारियों का जायजा लिया. विभिन्न बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिये गये. बज्रगृह में इवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टी के रूट, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मतदान कर्मियों के लिए चल रहे प्रशिक्षण एवं पार्टी मिलान कार्य का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है