विभिन्न संगठनों ने जामताड़ा में सड़क पर उतर कर खुली दुकानों को कराया बंद
सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का जामताड़ा जिले में मिलाजुला असर रहा.
जामताड़ा. सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का जामताड़ा जिले में मिलाजुला असर रहा. विभिन्न संगठनों ने बुधवार को इस फैसले के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया था. सड़क पर उतर कर वाहनों और दुकानों को बंद कराया. भारत बंद को लेकर झामुमो, माले, जेबीकेएसएस सहित विभिन्न पार्टी का भी समर्थन मिला. हालांकि सुबह में शहर में छोटी दुकानें रोज की तरह खुली रही, लेकिन नौ बजे के बाद विभिन्न संगठनों ने आकर दुकानों को बंद करा दिया. दोपहर बाद धीरे-धीरे कई दुकानें खुली. वहीं बैंक व सरकारी कार्यालय खुले रहे. जामताड़ा में बसों का परिचालन बंद रहा, लेकिन ट्रेन का परिचालन जारी रहा. बस नहीं रहने के कारण छोटे वाहन, ऑटो, टोटो से लोग रिजर्व कर अपने गंतव्य तक पहुंचे. निजी स्कूल बंद रहे, सरकारी स्कूल चालू रहा. बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी एससी-एसटी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के लिए भी कहा है. कोर्ट के इस फैसले का विरोध हो रहा है. सबसे पहले बंद समर्थकों ने सुभाष चौक से लेकर इंदिरा चौक, स्टेशन रोड, हटिया रोड, दुमका रोड का भ्रमण किया. खुली दुकानों को बंद कराया. इस दौरान पुलिस बल भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार दिखे. झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल, डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, सगीर खान, जमरूउद्दीन अंसारी, जेबीकेएसएस जिलाध्यक्ष मंतोष महतो, भाकपा माले नेता जयप्रकाश मंडल आदि ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के उप वर्गीकरण के फैसले का पुरजोर विरोध करते है. हमलोगों की मांग है कि इस फैसले को जल्द वापस ले. नारायणपुर में नहीं चली ऑटो व बस नारायणपुर. आरक्षण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आहूत भारत बंद का नारायणपुर में आंशिक असर देखा गया. प्रखंड क्षेत्र में सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, बाजार पूरी तरह से खुले रहे. केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. बस, ऑटो नहीं चली जिसे यात्रियों को परेशानी हुई. हालांकि पूर्व सूचना होने के कारण लोगों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी. मुख्यालय समेत अन्य बाजारों में अन्य दिनों की भांति ही लोगों की चहल-पहल देखने को मिली. नारायणपुर में भारत बंद का आंशिक असर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है