मुरलीपहाड़ी में चला वाहन जांच अभियान
नारायणपुर सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने मुरलीपहाड़ी मोड़ में बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया.
नारायणपुर. नारायणपुर सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने मुरलीपहाड़ी मोड़ में बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे दर्जनों चालकों सख्त हिदायत दी. विदित हो कि हाइवे पर लापरवाही से वाहनों के परिचालन के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति हो रही है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने वाहन जांच अभियान का पहल किया है. बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए जांच नियमित रूप से होगी, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर लोग वाहन का परिचालन करें. राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का पाठ भी लोगों ने पढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है