अंगुठिया गांव के पास चला वाहन जांच अभियान
पराध नियंत्रण व सड़क सुरक्षा को लेकर फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर अंगुठिया के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया.
फतेहपुर. अपराध नियंत्रण व सड़क सुरक्षा को लेकर फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर अंगुठिया के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व बिना कागजात के चलने वाले चालकों को रोका गया. वाहनों की डिक्की की जांच की गयी. साथ ही जांच करते हुए कई हिदायतें भी दी गई. बिना हेल्मेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है