जामताड़ा में भी सीएनजी से चलेंगी गाड़ियां, खुला रिफिलिंग सेंटर
अगर आप भी चाहते हैं डीजल और पेट्रोल से छुटकारा पाना है तो जिले में भी अब पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी से गाड़ियां चलेंगी.
जामताड़ा. अगर आप भी चाहते हैं डीजल और पेट्रोल से छुटकारा पाना है तो जिले में भी अब पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी से गाड़ियां चलेंगी. जिले में एक रिफिलिंग सेंटर खुल गया है. वर्तमान में जिले में सड़कों पर सिर्फ पेट्रोल और डीजल इंधन से चलने वाली गाड़ियां ही दौड़ती है. जिले में सीएनजी रिफिलिंग सेंटर खुल जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. मंगलवार को विष्णु फ्यूल्स दुमका रोड जामताड़ा में रिफिलिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ. जानकारी के अनुसार सीएनजी को एक भविष्य का ईंधन कहा जाता है. देश के बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में सीएनजी से गाड़ियां चल रही थी, लेकिन जामताड़ा में इसकी सुविधा नहीं थी. हालांकि अब यहां के लोगों को भी सीएनजी की सुविधा मिलना शुरू हो गया है. विष्णु फ्यूल्स जामताड़ा में पेट्रोल पंप पर ही सीएनजी रिफिलिंग सेंटर के जरिए वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल के अलावा सीएनजी का भी विकल्प मिलेगा. सीएनजी से वाहन चालक सस्ते दरों पर लंबी दूरी तय कर पाएंगे. सीएनजी से वाहन चलाने के लिए डीजल या पेट्रोल वाली गाड़ियों में एक किट लगाना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है