विद्यासागर. करमाटांड़ के पिंडारी फाटक एवं विद्यासागर रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी का निर्माण होना है. आरओबी के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर शुक्रवार को सीताकाटा पंचायत भवन में कांशीटांड़ व बाबूडीह के रैयतों की बैठक हुई. अध्यक्षता करमाटांड़ के सीआइ हितेश दास ने की. बैठक में रैयतों की वंशावली व वैद्य रैयतों का सत्यापन किया गया. इसमें बाबूडीह से पांच व कांशीटांड़ से 13 रैयतों की वंशावली एवं कागजात का सत्यापन किया गया. मौके पर सकुर अंसारी, नीलांबर मंडल, सुरेश मंडल, विजय मंडल, राजू मंडल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है