जामताड़ा. सदर प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ ने सभी पंचायतकर्मियों को अबुआ आवास योजना के लाभुकों का जाति प्रमाण- पत्र शत-प्रतिशत पोर्टल पर प्रविष्टि करने का निर्देश दिया. साथ ही लाभुकों के जमीन का सत्यापन कर उसका प्रतिवेदन जमा करने को कहा. अबुआ आवास के लाभुकों का मनरेगा में वर्क कोड खुलवाते हुए डिमांड करने का निर्देश दिया. मनरेगा में प्रत्येक गांवों में छह योजना चालू रखने कहा. वहीं सभी पंचायत में चल रहे बिरसा कूप संवर्धन योजना के तहत निर्माणाधीन कुआं को 15 जून से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया. पंचायतों को आवंटित 15वें वित्त आयोग का पैसा अविलंब खर्च करने को कहा. मौके पर बीपीओ प्रदीप टोप्पो, प्रखंड समन्वयक राकेश महतो, इंद्रजीत मंडल, कनीय अभियंता मुकेश कुमार, वकील मुर्मू, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है