जामताड़ा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जम्मू कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर जामताड़ा डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही आतंकी घटना की निंदा की. इसके बाद शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर आतंकवादियों का पुतला जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में विहिप जिलाध्यक्ष अनूप राय ने कहा कि बीते दिनों वैष्णो देवी से शिव खोडी जाते समय श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने कायराना हमला किया, जिसमें 10 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्री मारे गए. यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है. देश के नये सरकार की शपथ के समय दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है. मौके पर जिला मंत्री संजय परशुरामका, बजरंग दल के जिला संयोजक राकेश पाल, जामताड़ा नगर चंदन महंतो, अनूप दास, गोपी साव, भोला गुप्ता, सुमन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है