विहिप ने फतेहपुर शिव मंदिर में मनाया 60वां स्थापना दिवस
विश्व हिन्दू परिषद ने 60वां स्थापना दिवस फतेहपुर शिव मंदिर में मनाया.
फतेहपुर. विश्व हिन्दू परिषद ने 60वां स्थापना दिवस फतेहपुर शिव मंदिर में मनाया. विश्व हिंदू परिषद के जिलाअध्यक्ष अनूप राय ने कहा कि विहिप के सदस्यों निरंतर 60 वर्षों से हिन्दू समाज, सनातन संस्कृति की रक्षा, गौ रक्षा, गौ हत्या, लव जिहाद, धर्मांतरण, मठ-मंदिर की सुरक्षा, हिंदू कन्याओं की रक्षा, भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ, आतंकवाद, अलगाववाद के खिलाफ देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में हिंदुओं पर हो रही अत्याचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाते आ रही है. कई हजार कार्यकर्ता लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या रोकने में अपनी जान गंवाई है, लेकिन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत हैं. विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश में कहीं भी आपदा आती है, वहां विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों का सहयोग किया. सड़क दुघर्टना में घायलों को अस्पताल पहुंचे का कार्य, जरूरतमंदों के लिए रक्तदान का कार्य निरंतर चल रहा है. मौके पर जिला मंत्री संजय परशुरामका, विभाग संगठन मंत्री कमलेश्वर टुडू, बजरंग दल विभाग संयोजक सोनू सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनुप दास, जिला संयोजक राकेश पाल, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद मंडल, मंत्री पिंकू यादव, प्रखंड संयोजक अरुप दत्ता, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, डॉ उत्तम पंडित, अजय महेरिया, विष्णु मंडल, लखन पंडित, मनोज मिश्रा, विभा देवी, शोभा कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है