करमाटांड़ में आज निकलेगा विजय जुलूस
विद्यासागर. सारठ विधानसभा क्षेत्र से उदय शंकर सिंह की जीत की खुशी में करमाटांड़ प्रखंड में 1 दिसंबर को विजय जुलूस निकाला जायेगा.
विद्यासागर. सारठ विधानसभा क्षेत्र से उदय शंकर सिंह की जीत की खुशी में करमाटांड़ प्रखंड में 1 दिसंबर को विजय जुलूस निकाला जायेगा. इसको लेकर शनिवार शाम को पिंडारी दुर्गा मंदिर मैदान में बैठक हुई. बताया कि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के नेतृत्व में 1 दिसंबर को करमाटांड़ के दर्जनों गांवों में विजय जुलूस निकाला जायेगा. रविवार की सुबह 11 बजे से पट्टाजोरिया मोड़, कजरा मोड, ताराबहाल मोड़, नावाडीह मोड़, शीतलपुर मोड़, अलगचुवां मोड़, सतुवाटांड़ मोड़, हीरापुर मिशन मोड़ होते हुए करमाटांड़ सुभाष चौक, आंबेडकर चौक, रेलवे फाटक हुए गणपत महतो चौक, करमाटांड़ बस्ती होते हुए हेठकरमाटांड़ तक विजय जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर शिवनारायण मंडल, रामरतन मंडल, नीलांबर मंडल, तपन सिंह, मुन्ना पोद्दार, मनोज सिंह, इमरान गुप्ता, मुबारक असारी, हरेराम यादव, जाबिर अंसारी, सकुर अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है