इंडी गठबंधन से ही देश का विकास संभव : स्पीकर

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन को दुमका लोकसभा केंद्र से विजयी बनाकर इंडिया गठबंधन को मजबूत करना

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:32 PM

बिंदापाथर.नाला के घागर गांव में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक हुई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन को दुमका लोकसभा केंद्र से विजयी बनाकर इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है. कहा कि जब तक इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बनती है. तब तक देश की विकास नहीं हो सकती है. उन्होंने प्रदेश में झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है. नाला विधानसभा में पूर्व से पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक चारों ओर विकास की गंगा बह रही है. एक जमाना था जब लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर भेजने में अभिभावकों को चिंतित रहना पड़ता था. मगर आज कई प्लस टू विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज बन चुकी है. जिससे घर में रहकर ही बच्ची पढ़ाई कर सकती है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version