24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में युवक को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

कोरीडीह-वन के ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के कोरीडीह-वन में ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना गुरुवार की सुबह 8:00 बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार कोरीडीह-वन के डोका तालाब से कुछ दूर हाजरा बीवी के घर आंगन में उनकी एक बकरी चर रही थी. इसी दौरान एक युवक आया और बकरी को खोलने लगा. इस पर जब नजर कुछ लोगों की पड़ी तो युवक को पकड़ लिया. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने युवक को बकरी चोरी के आरोप में थोड़ी बहुत पिटाई भी कर दी. ग्रामीणों ने जब युवक से उसका नाम पता पूछा तो उसने कुछ भी नहीं बताया. हालांकि युवक से कई बार पूछने के बाद कभी अपना पता ईदगाह मोड़ तो कभी भागाबांध गांव बता रहा था. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ युवक को पकड़कर थाना लाकर सौंप दिया. युवक को लाने के क्रम में इतनी भीड़ थी कि लोग देखकर उसे कोई बड़ा अपराधी समझ रहे थे, लेकिन देर शाम होते ही पूरे मामले से पर्दा उठ गया. दरअसल ग्रामीणों ने जिस युवक को बकरी चोरी के आरोप में मकदपुर (ईदगाह मोड़) थाना करमाटांड़ निवासी असलम साह को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, वह मानसिक विक्षिप्त है. युवक का उपचार रांची के मनोचिकित्सा अस्पताल में हो रहा है. इस का प्रमाण-पत्र भी युवक के परिजनों ने नारायणपुर थाना को दिया है. मामले में नारायणपुर पुलिस ने कहा कि जिस युवक को ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में पकड़कर हमारे हवाले किया है. वह दरअसल मानसिक रूप से विक्षिप्त है. परिजनों द्वारा चिकित्सक का प्रमाण-पत्र देने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें