इरकिया के ग्रामीणों ने की बच्चों को घटिया एमडीएम देने की शिकायत
नारायणपुर शैक्षणिक अंचल में एमडीएम में गड़बड़झाला का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
नारायणपुर. शैक्षणिक अंचल में एमडीएम में गड़बड़झाला का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक रोज नये खुलासे हो रहे हैं. पहले एमडीएम के अंकेक्षण में राशि लेने का मामला सामने आया. अब घटिया एमडीएम परोसे जाने से नाराज अभिभावक थाली में परोसी गयी एमडीएम के साथ बीआरसी पहुंच गये. दरअसल नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इरकिया में बच्चों को घटिया एमडीएम देने को लेकर बच्चों के परिजन शिक्षा विभाग के बीपीओ अनामिका हांसदा के पास पहुंच गये. आवेदन देकर शिकायत की. आवेदक कयूम अंसारी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों की ओर से बच्चों को घटिया किस्म का एमडीएम दिया जाता हैं, जिसे खाकर बच्चे अक्सर बीमार हो रहे हैं. अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने पर शिक्षक कहते हैं कि इसी प्रकार का एमडीएम मिलेगा, जहां शिकायत करनी है कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को उबला हुआ एक अंडा, चावल और आलू के साथ पानी का तरी देते हैं. बीपीओ से शिकायत कर जांच की मांग की है. मौके पर गांव के मिराज अंसारी, दीपक कुमार यादव, गफ्फार अंसारी, मंसूर आलम आदि मौजूद थे. कहती हैं बीपीओ बच्चों के परिजनों की ओर से शिकायत की गयी है. इसकी जांच की जायेगी. सत्यता पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. – अनामिका हांसदा, बीपीओ, नारायणपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है