ग्रामीणों ने जलमीनार की मरम्मत को लेकर किया प्रदर्शन
बनकटी पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी जलमीनार चार महीने से खराब पड़ी है.
कुंडहित. बनकटी पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी जलमीनार चार महीने से खराब पड़ी है. ग्रामीणों ने बताया के जलमीनार बनने के बाद एक महीना तक पानी मिला था, उसके बाद आंधी तूफान में सोलर प्लेट गिर गया था तब से करीब चार महीना हो गया है. सोलर प्लेट नहीं लगाने के कारण ग्रामीण को जलमीनार का लाभ नहीं मिल पा रहा है. भाजपा नेत्री बिथिका झा ने शंकरपुर गांव पहुंच कर ग्रामीणों के साथ जलमीनार की जल्द मरम्मत करने को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही संवेदक से दूरभाष से बात कर अविलंब सोलर प्लेट लगाने की हिदायत दी. संवेदक ने तीन दिन के अंदर सोलर प्लेट लगाकर जलमीनार की मरम्मत करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है