Loading election data...

आंबा के ग्रामीणों ने विस अध्यक्ष को सुनायी समस्या, समाधान का दिया भरोसा

कुंडहित प्रखंड के अंबा गांव के प्रबुद्धजन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के बड़वा स्थित आवास में मिलकर अपने गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और समाधान का अनुरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:14 PM
an image

फोटो – 18 आम्बा गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते विस अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, नाला कुंडहित प्रखंड के अंबा गांव के प्रबुद्धजन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के बड़वा स्थित आवास में मिलकर अपने गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और समाधान का अनुरोध किया. मौके पर ग्रामीणों ने विस अध्यक्ष के समक्ष ग्रामीण सड़क को मजबूत करने, पेयजल के लिए जलमीनार के माध्यम से उत्तम व्यवस्था करने, अंबा उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड करने तथा अबुआ आवास से संबंधित समस्याओं को रखा. विस अध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के पश्चात यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया. कहा कि सरकारी नियमानुसार उच्च विद्यालय को प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने के लिए पोषक क्षेत्र में कम से कम चार उच्च विद्यालय का होना आवश्यक है, जबकि केवल दो ही उच्च विद्यालय हैं. उन्होंने आने वाले समय में दो मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड कर अंबा उच्च विद्यालय को प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने का भरोसा दिया. अबुआ आवास योजना के बारे में उन्होंने ग्रामीणों की उपस्थिति में बीडीओ को दूरभाष पर जानकारी देते हुए स्वयं जांच कर योग्य लाभुकों को आवास मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर गांव में दो मिनी जलमीनार स्थापित करने को कहा. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता से रामपुर से चंद्रबाद तक सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों की उपस्थिति में विचार विमर्श किया. कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि इस सड़क की मरम्मत का प्रस्तावित है. विस अध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए प्राथमिकता के तौर पर निर्माण करने को कहा. विस अध्यक्ष ने प्रबुद्धजनों से कहा कि विकास के साथ साथ विभिन्न समस्याओं का समाधान करना ही एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है. मौके पर ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष एक बार गांव आने का न्योता दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version