ग्रामीणों ने जयंती पर संत रविदास को किया नमन

सीताकाटा व कमारडीह गांव में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:07 PM

विद्यासागर. सीताकाटा व कमारडीह गांव में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गयी. मौके पर गणेश दास, सुजीत कुमार गौतम, रमेश दास, दुलाल दास ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं हरिकीर्तन मंडली की ओर से जुलूस निकाला गया. पंचायत समिति परमेश्वर दास ने कहा कि सतगुरु रविदास भारत के विशेष महापुरुषों में से एक हैं, जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से संसार को एकता व भाईचारा से जोड़ा था. उन्होंने जीवन भर समाज में फैली कुरीतियों जैसे जात-पात खत्म करने के लिए काम किया. मौके पर शिक्षक नारायण भंडारी, बालकिशन दास, सुजीत कुमार गौतम, गणेश दास, रमेश दास, संदीप दास, उत्पल दास, अरविंद दास, रोशन दास, प्रेम कुमार, विक्रम कुमार, उत्तम दास, डिस्को दास, मिहिर लाल दास, नयन दास, राजेश दास, रेशमलाल दास, अभिजीत दास, नकुल दास, अरुण दास, मुखिया रजक, दिलीप दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version