ग्रामीणों ने आरओबी निर्माण के लिए जमीन देने से किया इंकार
ग्रामीणों का कहना है करमाटांड़ विद्यासागर स्टेशन के बीच एलसी नंबर-13/ बी/-1ई पर प्रस्तावित आरओबी निर्माण का विरोध करते हैं और ग्रामसभा का बहिष्कार करते हैं.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत पिंडारी गांव में ग्रामसभा का बहिष्कार किया गया. वंशावली प्रमाण- पत्र, वैध प्रमाण-पत्र तैयार करने के लिए ग्रामसभा का आयोजन सीआई हितेश दास के मौजूदगी में किया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने आवेदन देकर बहिष्कार किया. इस संबंध में मौजा पिंडारी, सुग्गापहाड़ी एवं जसाईडीह के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. ग्रामीणों का कहना है करमाटांड़ विद्यासागर स्टेशन के बीच एलसी नंबर-13/ बी/-1ई पर प्रस्तावित आरओबी निर्माण का विरोध करते हैं और ग्रामसभा का बहिष्कार करते हैं. आरओबी निर्माण के लिए अपनी जमीन देने से इनकार करते हैं. हमारी मुख्य मांग है कि जामताड़ा-करमाटांड़, लहरजोरी पथ परियोजना में आज से लगभग नौ साल पहले अधिगृहित भूमि से संबंधित रैयतों को आज तक मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है, जिसका भुगतान पहले किया जाए तभी निर्माण करने दिया जायेगा. साथ ही गेट संख्या -13/बी/1ई पर प्रस्तावित आरओबी को 100 मीटर पश्चिम में स्थानांतरित किया जाए. इस संबंध में पूर्व में सभी ग्रामीणों की ओर से उपायुक्त को आवेदन-पत्र समर्पित किया गया है. अभी तक इस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पूर्व में प्रस्तावित स्थान पर ही आरओबी निर्माण के लिए वंशावली एवं भूमि का सत्यापन के लिए ग्रामसभा का आयोजन को लेकर सभी ग्रामीणों में रोष है. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मंडल, मुखिया हेलो मरांडी, पंचायत समिति अख्तर अंसारी, मकबूल अंसारी, युसूफ अंसारी, मुबारक अंसारी, सूदान टुडू, नौशाद मियां, शाहिद मियां, नेवुल अंसारी, वासुदेव सोरेन, रफीक अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है