Loading election data...

करमाटांड़ के विशाल मंडल ने नीट में मारी बाजी

डुमरिया गांव निवासी बहादुर मंडल के पुत्र विशाल कुमार मंडल ने पांचवीं बार में नीट की परीक्षा में 720 में 695 अंक लाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 10:03 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के डुमरिया गांव निवासी बहादुर मंडल के पुत्र विशाल कुमार मंडल ने पांचवीं बार में नीट की परीक्षा में 720 में 695 अंक लाया. उन्होंने इसका श्रेय अपनs माता-पिता एवं शिक्षक को दिया हे. इन्होंने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यासागर से झारखंड बोर्ड से 2018 में दसवीं की परीक्षा पास की थी. वह 92.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद इन्होंने आकांक्षा की परीक्षा दी, जिसमें विशाल कुमार मंडल को रांची में पढ़ने का मौका मिला जो गवर्नमेंट बॉयज एंड गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल रांची से 12वीं की पढ़ाई की. इसके बाद बीएससी करते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से जियोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे. विशाल कुमार मंडल कहते हैं कि बीएससी की पढ़ाई के दौरान मुझे डॉक्टर के क्षेत्र में रुचि होने लगा एवं मेरे पिताजी का भी सपना था कि मेरा बेटा डॉक्टर की पढ़ाई करे. जो विशाल ने पूरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version