नारायणपुर. अंचल सभागार में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ मुरली यादव, डब्ल्यूएचओ पर्यवेक्षक शशिभूषण ने सेविकाओं को पल्स पोलियो अभियान सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया. बताया कि पहले दिन 25 अगस्त को बूथ डे पर 90 प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलानी है. दूसरे एवं तीसरे दिन यानी 26 और 27 अगस्त को छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलानी है. शत-प्रतिशत अभियान को सफल बनाना है. शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलानी है. 25 अगस्त तक लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा एल्वेंडाजोल, डीइसी एवं एवरमेटिव खिलाने के बारे में जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है