महंगाई, बेरोजगारी व पलायन के मुद्दे पर सीपीआइएम प्रत्याशी को दें वोट : वृंदा करात

पोसोई मोड़ में सीपीआइएम पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने चुनावी जनसभा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:12 PM

जामताड़ा. जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत पोसोई मोड़ में सीपीआइएम पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा कारात ने चुनावी जनसभा की. इस अवसर पर सीपीआइएम प्रत्याशी लखन लाल मंडल के पक्ष में वोट मांगी. कहा कि इस क्षेत्र में जनता से झूठे वादे व आश्वासन देकर ध्रुवीकरण के आधार पर जनप्रतिनिधि चुना जाता रहा है, जिस कारण क्षेत्र में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, विस्थापन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मुद्दे पर विधानसभा में कोई आवाज प्रभावी तरीके से नहीं उठ पाता है. इसलिए सीपीआइएम ने इस बार विधानसभा में लखन लाल मंडल को प्रत्याशी बनाया है. आप सभी से अपील है कि आपकी समस्याओं को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाने के लिए सीपीआइएम को वोट करें. अपने रोजी-रोटी, शिक्षा व स्वास्थ्य के सवाल पर सहित अपने स्थानीय तमाम मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने के लिए सड़क से सदन तक जिस तरह से सीपीआइएम लगातार संघर्ष करती आ रही है यह आवाज झारखंड विधानसभा में भी उठे, ताकि आपकी रोजमर्रे की समस्याओं का समाधान किया जा सके. सभा की अध्यक्षता महेंद्र राउत ने की, जबकि जिला कमेटी के सदस्य साबिर हुसैन, लखी सोरेन, गौर सोरेन, राज्य सचिव मंडल के सदस्य सुरजीत सिन्हा, सुफल महतो, फॉरवर्ड ब्लॉक से अरुण मंडल, झारखंड राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, प्रत्याशी लखन लाल मंडल ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर मोहन मंडल सहित कई सीपीआइएम के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version