इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग करें मतदान
विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने हथियापाथर गांव में लोगों से जनसंपर्क किया.
नाला. विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने हथियापाथर गांव में लोगों से जनसंपर्क किया. इस दौरान वह गांव की समस्याओं से रूबरू हुए. ग्रामीणों को सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. ग्रामवासियों को कहा कि एक समय ऐसा था कि गांव आने जाने के लिए सोचता था, लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद से विधायक बनते ही गांव में पीसीसी सड़क, पक्की सड़क, सिंचाई के लिए बड़ा तालाब का निर्माण कराया. आने वाले समय में आपकी जो असुविधाएं है उसे दूर किया जायेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भेलुआ गांव में बृहद पावर ग्रिड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. शीघ्र इसका लाभ आपसबों को मिलने लगेगा. चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति की जायेगी. इससे विधानसभा क्षेत्र में लोग तरह के व्यवसाय कर सकेंगे. कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन को लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. आपका यह स्नेह व समर्थन से दुमका लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन प्रचंड विजय की ओर बढ़ रहा है. 2019 के चुनाव में सुनील सोरेन को भारी बहुमत देकर सांसद बनाया, लेकिन इस क्षेत्र में एक भी काम नहीं किया. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने गांव के गरीब, असहाय, वृद्ध, विधवा के लिए बीपीएल की बाध्यता समाप्त कर सर्वजन पेंशन योजना लागू कर लोगों को खुशहाल किया. बैंक के ऋण के बोझ तले दबे किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पचास हजार रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया. आने वाले समय में एक लाख तक का ऋण माफ किया जायेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा गरीब मजदूर किसान छात्र नौजवान सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. इसलिए गांव की खुशहाली के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा का हाथ मजबूत करें. उन्होंने तमाम ग्रामीणों से इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी नलिन सोरेन को तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. स्थानीय विधायक के विकास कार्यों से प्रभावित होकर गांव के युवाओं ने अपने बूथों पर भारी लीड देने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है