नारायणपुर में चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान
नारायणपुर में विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया.
नारायणपुर. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर बुधवार को बीडीओ मुरली यादव के निर्देश पर सीओ देवराज गुप्ता के नेतृत्व में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पदाधिकारियों ने आम लोगों से अपील की कि निर्भिक होकर बिना किसी भय, लालच के 20 नवंबर को मतदान अवश्य करें, प्रशासन आपके साथ है. मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मतदान कर आप अपने पसंद के प्रतिनिधि को चुनकर भारत के लोकतंत्र में मिले अधिकारों का शत-प्रतिशत उपयोग कर सकते हैं. मतदाताओं को सी-विजिल एप, सुविधा एप, इवीएम, वीवीपैट आदि के बारे में बताया गया. इस अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सेविकाओं ने रंगोली बनाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नियोती दास, बीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई सेविकाएं मौजूद थीं. फतेहपुर में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित फतेहपुर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर में रंगोली, मेंहदी, थाली सजाओ और सलाद बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. विभिन्न प्रकार की रंगोली थाली में बनाकर लोगों का मन मोह लिया. प्रतियोगिता का नेतृत्व प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्रा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है