फतेहपुर. स्वीप कार्यक्रम के तहत जलसहिया के साथ बैठक कर मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी गयी. बीडीओ प्रेम कुमार दास ने उपस्थित जलसहिया को निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करने की शपथ दिलायी. कहा कि अपने-अपने गांव में मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. इससे लोग मतदान के महत्व को समझें व खुद के परिवार व रिश्तेदारों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. लोकतंत्र के इस महापर्व में निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें. मौके पर पीएचइडी जेई, जल सहिया एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है