पबिया डायट में चला मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

पबिया डायट में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत वर्ग नौ से 12वीं तक के बच्चों के बीच निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 8:39 PM

जामताड़ा. पबिया डायट में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत वर्ग नौ से 12वीं तक के बच्चों के बीच निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदान की अहमियत बताया. उन्होंने लोकतंत्र में मताधिकार को सबसे बड़ा हथियार बताया. कहा कि सभी को मतों का उपयोग सोच समझकर करने की जरूरत है. आप सभी अपने अभिभावकों को मतदान के दिन अपना वोट डालने के लिए आग्रह करें, ताकि मत प्रतिशत में वृद्धि हो और स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हो. मतदान जागरुकता को लेकर छात्र-छात्राओं ने निबंध एवं एक से एक स्लोगन प्रस्तुत किया. स्लोगन लेखन में श्याम खातून, अंकिता सोरेन, जहिना खातून को पुरस्कार मिला. वहीं निबंध लेखन में जैनुल अंसारी, सुलेखा मुर्मू व प्रिया मंडल को पुरस्कार प्राप्त हुआ. छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र दिया गया. मौके पर कृष्णानंद, विनोद कुमार, सुबोध कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version