मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नाला इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन
नाला. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से नाला इंटर महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ आकांक्षा कुमारी व प्राचार्य गया प्रसाद यादव मौजूद थे. मतदाताओं के बीच जागरुकता फैलाने की अपील छात्र-छात्राओं से की गयी. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच क्विज एवं लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई. छात्रों ने मतदान के महत्व पर विचार व्यक्त किए. क्विज में झिलिक गोराई प्रथम, प्रदीप माजि द्वितीय, प्रदीप गण तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं भाषण में राजेश मंडल प्रथम, झिलिक गोराई द्वितीय एवं रीमा भट्टाचार्य तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर बिपिन सिंह, अनूप चक्रवर्ती, गौतम राय, वृंदावन दास, गोराचांद मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है