फोटो- 19 संध्या चौपाल में मतदान का शपथ लेते मतदाता प्रतिनिधि, कंडहित मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भेलुवा पंचायत के नाटुलतल्ला गांव में बीडीओ जमाले राजा एवं सीओ अमित किस्कू के नेतृत्व में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान आम मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग करने के लिए शपथ भी दिलायी गयी. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. संध्या चौपाल में लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की गयी. बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र को जीवित व जागृत बनाये रखने में मतदान अतिआवश्यक है. जिले में लोकसभा चुनाव के निमित सातवें चरण में मतदान होना है. इस दिन एक-एक मतदाताओं को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है. मतदान के लिए दूसरे को भी प्रेरित कर बूथ तक ले जाना है. परिवार या गांव में एक भी मतदाता वोट डालने से नहीं चुकें इस पर भी ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से इस बार के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी का मतदान करना जरूरी है. मौके पर प्रखंड सह अंचल कर्मी सहित मतदाता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है