रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक

नारायणपुर में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 7:56 PM

नारायणपुर. दुमका लोकसभा क्षेत्र में एक जून 2024 को मतदान होना है. लोकतंत्र में सभी की भागीदारी हो इसके लिए आवश्यक है कि हर मतदाता अपने मतों का उपयोग करें. इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रखंड स्तर से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (स्वीप) चलाया जा रहा है. गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों व बाल विकास परियोजना की सेविकाओं की ओर से जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली प्रखंड मुख्यालय से निकलकर मुख्य पथ होते हुए दलदला गांव तक गयी. पुनः वापस प्रखंड मुख्यालय में समाप्त हुई. इस अवसर पर आम जनता से अपील की गयी कि सभी मतदाता मतदान के दिन घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें. मतदाताओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है. वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा का ख्याल रखा गया है. रैली में बीडीओ मुरली यादव, सीओ शफी आलम, बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह, बीपीओ विद्युत मुर्मू, बीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, महिला पर्यवेक्षिका नियोति दास, उमा कुमारी, सीएफपी मनोज कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version