Loading election data...

नारोडीह में मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक

नारोडीह गांव में बीडीओ मुरली यादव एवं सीओ शफी आलम के नेतृत्व में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:27 PM

नारायणपुर. प्रखंड में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. गुरुवार को नारोडीह गांव में बीडीओ मुरली यादव एवं सीओ शफी आलम के नेतृत्व में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए शपथ दिलायी गयी. संध्या चौपाल में लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की गयी. कहा कि लोकतंत्र को जीवित व जागृत बनाये रखने में मतदान आवश्यक है. दुमका लोकसभा में सातवें चरण में मतदान होना है. इस दिन एक-एक मतदाताओं को सारा काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है. मतदान के लिए दूसरों को भी प्रेरित करना है. और उन्हें बूथों तक ले जाना है. कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस बार के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी का मतदान करना जरूरी है. मौके पर ग्राम रोजगार सेवक मो शाहिद, उदय ओझा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version