मतदाताओं को वोटिंग के प्रति किया गया जागरूक
मतदाता जागरुकता के तहत विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में वीआर एलइडी स्क्रीन युक्त मतदाता जागरूकता वाहन से प्रचार किया जा रहा है.
जामताड़ा. विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाता जागरुकता के तहत विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में वीआर एलइडी स्क्रीन युक्त मतदाता जागरूकता वाहन से प्रचार किया जा रहा है. इसी क्रम में पांडेडीह, जामताड़ा बाजार, कटंकी, पाथरचपड़ा, कुशबेदिया, हंसीपहाड़ी, फतेहपुर बाजार, अंगुठिया, अगैयासरमुंडी, प्रजापेटिया एवं लखियाबाद में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत वीआर एलईडी स्क्रीन यंत्र युक्त जागरुकता वैन में हेड माउंटेड डिस्प्ले वीआर बाक्स के माध्यम से आमजन वीडियो को दिखाया गया. पंपलेट के माध्यम से मतदाताओं को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के जरिए लोग वोट देने को लेकर जागरूक हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है