एलइडी स्क्रीन के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में विशेष रूप से वीआर एलइडी स्क्रीन युक्त मतदाता जागरुकता वाहन से प्रचार किया जा रहा है.
जामताड़ा. विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में विशेष रूप से वीआर एलइडी स्क्रीन युक्त मतदाता जागरुकता वाहन से प्रचार किया जा रहा है. इसी क्रम में करमाटांड़ प्रखंड के सियाटांड़, सिकरपोसनी, रतनोडीह व जामताड़ा प्रखंड के चेंगाईडीह, ग्वालपिपला एवं बाउरीपाड़ा में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. वीआर एलइडी स्क्रीन यंत्र युक्त जागरुकता वैन से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी वीडियो को दिखाया गया. पंपलेट के माध्यम से मतदाताओं को 20 नवंबर को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है