मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक
डीडीसी के नेतृत्व में मिहिजाम में चला मतदाता जागरुकता अभियान
फोटो – 06 मतदाताओं को जागरूक करते डीडीसी व अन्य प्रतिनिधि, मिहिजाम लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो, इसे लेकर डीडीसी निरंजन कुमार के नेतृत्व में मिहिजाम हटिया में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मतदाता जागरुकता के तहत पोस्टर पंपलेट आदि का वितरण किया गया. उन्होंने सभी मौजूद लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलायी. एक जून को वोट करने की अपील की. मिहिजाम नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने हटिया में घूम-घूम कर सब्जी विक्रेताओं एवं दुकानदारों से मिलकर मतदान देने की अपील की. कहा कि 01 जून को दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है. आप सभी लोग अपने परिवार व मतदाताओं के साथ अपने-अपने बूथों में जाकर मतदान अवश्य करें. कहा कि देश के पर्व में आप सभी योग्य मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर, महिला, वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग व 85 प्लस के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है