22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला व जामताड़ा विस के 702 बूथों पर वोटिंग आज, 5.64 लाख वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 द्वितीय चरण में 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान होना है. मंगलवार को समाहरणालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में पोलिंग पार्टी का मिलान और उनके बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया.

जामताड़ा. विधानसभा आम निर्वाचन 2024 द्वितीय चरण में 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान होना है. मंगलवार को समाहरणालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में पोलिंग पार्टी का मिलान और उनके बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया. नाला एवं जामताड़ा विधानसभा के कुल 702 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. सभी पोलिंग पार्टियों को इवीएम-वीवीपैट व अन्य मतदान सामग्री उपलब्ध कराते हुए जीपीएस युक्त वाहनों से कड़ी सुरक्षा के बीच गंतव्य मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया. मतदान में कुल 5 लाख 64 हजार 36 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग बूथों पर करेंगे. डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय, एसपी एहतेशाम वकारिब, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, निर्वाची पदाधिकारी नाला सह एसी पूनम कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी जामताड़ा सह एसडीओ अनंत कुमार के अलावा सामग्री, कार्मिक एवं अन्य कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारी सहित सभी बीडीओ, सीओ मतदान दलों के रवानगी तक मौजूद रहे. अहले सुबह से ही पोलिंग पार्टी पहुंचने लगे थे डिस्पैच सेंटर इवीएम-वीवीपैट एवं अन्य मतदान सामग्री लेने के लिए डिस्पैच सेंटर में सुबह से ही पोलिंग पार्टियां, पुलिस पदाधिकारी पहुंचने लगे थे. पोलिंग पार्टी पंडालों में मतदान केंद्र वार लगाये गये टेबल पर बैठकर इवीएम-वीवीपैट एवं अन्य मतदान सामग्री का मिलान किया और उसे प्राप्त किया. डीसी कुमुद सहाय, एसपी एहतेशाम वकारिब लगातार विधानसभावार डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण करते रहे. . डीसी ने गुलाब का फूल देकर महिला मतदान कर्मियों को भेजा डीसी-एसपी ने डिस्पैच सेंटर में इवीएम-वीवीपैट व अन्य मतदान सामग्री प्राप्त करने पहुंची महिला मतदान कर्मियों को गुलाब का फूल देकर बूथों की ओर रवाना किया. सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने दल के साथ मुस्कुराते हुए मतदान कराने का दायित्व निभाने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों, ठहराव स्थल की ओर रवाना हुए. इसी क्रम में डीसी-एसपी ने मतदान दलों को गुलाब का फूल देकर मतदान कराने की शुभकामनाएं दीं. वहीं डीसी ने महिला मतदान दलों को गले लगाकर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर प्रोत्साहित किया. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी : डीसी डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सभी मतदान दलों को उनके मतदान केंद्रों तक भेजा गया है. 20 नवंबर को होने वाले मतदान में कुल 5 लाख 64 हजार 36 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग बूथों पर करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी स्तरों पर तैयारियां पूर्ण की गयी है. इस बार पहली बार नगर परिषद, मिहिजाम अंतर्गत स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें मॉडल मतदान केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, जहां 57 कुष्ठ पीड़ित मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिले में बनाये गये हैं पांच यूनिक व 136 पर्दानशी बूथ जिले में 05 यूनिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. साथ ही 136 पर्दानशी, 49 महिला मैनेज्ड मतदान केंद्र एवं 01 यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय है. इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 06433-222080, 06433-222001, 06433- 222204 के अलावा टोल फ्री नंबर डायल 100 तथा विधानसभावार नाला के लिए कंट्रोल रूम दूरभाष 06433-222203 एवं जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 06433-222015 तथा 06433-222245 कार्यरत है, जिससे सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है. जिले में 18 नवंबर के अपराह्न 5 बजे से 20 नवंबर के अपराह्न 5 बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है. ट्रैकिंग के लिए जीपीएस से लैस किये गये हैं सभी वाहन जामताड़ा. जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल निर्वाचन के संचालन लिए जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समुचित प्रयास किये गये हैं. मतदान केंद्रों पर पहुंचने के बाद मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं इवीएम को जिन वाहनों से भेजा गया है उसे जीपीएस से लैस किया गया है, ताकि उसका ट्रैकिंग होता रहे. वहीं मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के रात्रि आवासन के लिए ठंड को देखते हुए पहली बार गद्दा, तकिया, कंबल आदि की भी व्यवस्था की गयी है. ताकि मतदान केंद्रों पर कर्मियों किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुगमता से मतदान संपन्न हो सके. इसके अलावा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं से सुगमता से मतदान कराने के लिए कुल 639 ऑटो व टोटो आदि की व्यवस्था की गयी है, ताकि कोई भी दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहें. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीटीओ मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल आदि थे. मतदानकर्मियों के रात्रि विश्राम के लिए गद्दा, तकिया व कंबल है व्यवस्था जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को बेहतर सुविधा के लिए समुचित प्रयास किया गया है. मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं इवीएम को जिन वाहनों से भेजा गया है, उसे जीपीएस से लैस किया गया है, ताकि उसकी ट्रैकिंग होती रहे. वहीं मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के रात्रि आवासन के लिए ठंड को देखते हुए पहली बार गद्दा, तकिया, कंबल आदि की भी व्यवस्था पहली बार की गई है, ताकि मतदान केंद्र पर कर्मियों किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुगमता से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो सके. इसके अलावा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के सुगमता से मतदान करने के निमित्त कुल 639 ऑटो टोटो आदि की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा किया गया है, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीटीओ मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें