आसनसोल लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान

बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चित्तरंजन रेल नगरी में हुए मतदान में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. हालांकि यहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:28 PM

मिहिजाम. आसनसोल लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण हुआ. बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चित्तरंजन रेल नगरी में हुए मतदान में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. हालांकि यहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है. मतदान केंद्र पर राज्य पुलिस बल समेत केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस दौरान राज्य की सीमा से सटे चेकनाका पर आवागमन सुचारू रहा. सालनपुर थाना क्षेत्र के मिहिजाम सीमा रूपनारायणपुर चेकनाका बाराबनी थाना क्षेत्र के रूनाकुड़ा घाट सहित अन्य चेकनाका पर राज्य पुलिस की तैनाती थी. किसी भी बॉर्डर को पूर्ण रूप से सील नहीं किया गया था. आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. विधानसभा क्षेत्र के बाराबनी प्रखंड में 254 बूथ एवं सालनपुर प्रखंड में 145 बूथ बनाया गया था. मतदान को लेकर सुबह से मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें आरंभ हो गयी थी. जोरबाड़ी में प्राथमिक विद्यालय को मॉडल बूथ बनाया गया था, जहां मतदाताओं के लिए सेल्फी जॉन एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी थी. बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में संध्या 5 बजे तक 10. 95 प्रतिशत मतदान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version