पोस्टल बैलेट से हुआ मतदान, 35 वोट पड़े
डीसी कुमुद सहाय ने पोस्टल बैलेट से मतदान कार्य का निरीक्षण किया.
जामताड़ा. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचापड़ा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हुआ. इस दौरान कुल 35 वोट पड़े. इसमें सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के 05 वोट, खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए 01 वोट, लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के 15 वोट एवं पलामू लोकसभा क्षेत्र के 14 वोट पड़े. वोट देने आए सभी कर्मियों ने कहा कि पहले इलेक्शन में ड्यूटी रहने के कारण वोट नहीं दे पाते थे, लेकिन इस बार अपना वोट दे पाए हैं, वहीं डीसी कुमुद सहाय ने पोस्टल बैलेट से मतदान कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने सुविधा केंद्र तथा होम वोटिंग के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों को विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया. उन्होंने वोट देने आए कर्मियों से मिलकर प्रोत्साहित किया. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है