डब्ल्यूएपी-5 एयरोडायनामिक लोकोमोटिव चिरेका से रवाना, अमृत भारत ट्रेनों में होगा उपयोग

डब्ल्यूएपी-5 एयरोडायनामिक कंवर्सन इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की पहली जोड़ी को रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:45 PM

मिहिजाम. डब्ल्यूएपी-5 एयरोडायनामिक कन्वर्सन इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की पहली जोड़ी शुक्रवार को शॉप-19 के टेस्ट शेड से चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे. यह परिवर्तित लोकोमोटिव की पहली जोड़ी है. इन इंजनों को आइसीएफ में एलएचबी रैक के साथ एकीकृत किया जायेगा और अमृत भारत ट्रेनों में उपयोग किया जायेगा. चालू वर्ष 2024-25 में चिरेका ने मौजूदा डब्ल्यूएपी-5 लोकोमोटिव के 55 जोड़े को एक तरफ एयरोडायनामिक कैब के साथ पुश पुल अनुरूप संस्करण में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा है. इसकी ये हैं विशेषताएं : कैब के इंटीरियर की एफआरपी फरनीसिंग, प्रभाव प्रतिरोधी विंड सिल्ड, एफआरपी आधारित सौंदर्यपूर्ण रूप से उन्नत ड्राइवर डेस्क, रियल टाइम इनफॉर्मेंशन सिस्टम, क्रू वॉयस और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम, रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम, गियर बॉक्स के साथ ट्रैक्शन मोटर का डायरेक्ट ड्राइव कपलिंग, इपी सहायक ब्रेक सिस्टम, कवच- 4.0, एचआजी आपूर्ति के साथ डब्ल्यूएपी -5 लोको के पचपन (55) जोड़े का रूपांतरण, 22 कोच वाली एबी ट्रेनों के लिए पुराने डब्ल्यूएपी-5 लोको का सही उपयोग सुनिश्चित करेगा. परिणामस्वरूप नये लोको के निर्माण की तुलना में भारतीय रेल को भारी बचत होगी. एचओजी आपूर्ति के साथ डब्ल्यूएपी-5 लोको के पचपन (55) जोड़ी का रूपांतरण, 22 कोच वाली एबी ट्रेनों के लिए पुराने डब्ल्यूएपी-5 लोको का सही उपयोग सुनिश्चित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version