13 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड में 13 सितंबर तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया है.
जामताड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, नयी दिल्ली की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नौ सितंबर से 13 सितंबर तक झारखंड राज्य के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा एवं तेज हवा (40-45 किमी प्रति घंटा ) की चेतावनी दी गयी है. ऐसे में जिलेवासियों से अपील की है कि एहतियातन पूरी सतर्कता बरतें, बारिश एवं तूफान के समय बाहर निकलने से बचें. अपने पशुधनों के लिए चारा आदि का प्रबंध पहले से कर लें, ताकि जान माल की सुरक्षा की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है