चापाकल में बोरिंग होते ही निकलने लगा बेहिसाब पानी
चापाकल बनाने के लिए 85 फीट बोरिंग हुई तो इससे अचानक बेहिसाब पानी तेज धारा में निकलने लगा .
नारायणपुर . जहां एक ओर प्रचंड गर्मी से जनजीवन त्रस्त है वहीं जलस्तर नीचे चले जाने से लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. नारायणपुर प्रखंड क़े बूटबेरिया पंचायत अंतर्गत कारीटांड़ गांव में बुधवार की शाम जब चापाकल बनाने के लिए बोरिंग हो रही थी. लगभग 85 फीट बोरिंग हुई तो इससे अचानक बेहिसाब पानी तेज धारा के साथ निकलने लगा. सुबह होते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. सूचना मिलते ही बीडीओ मुरली यादव स्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय मुखिया और पंसस से कहा कि इस पानी के सदुपयोग की दिशा में पहल करें. मनरेगा से नहर का निर्माण कराया जायेगा. इससे किसानों को सिंचाई में सहूलियत होगी. पंचायत निधि से जलमीनार का निर्माण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है