जामताड़ा. शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है. आने वाले दिनों में लाधना डैम से शहरवासी को शुद्ध पानी मिलेगा, जिसकी कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. पिछले दिनों राज्य में हुए कैबिनेट की बैठक में लाधना डैम से जामताड़ा शहर में पानी सप्लाई देने का निर्णय सरकार ने लिया था. यह योजना वृहत शहरी जलापूर्ति योजना के तहत है, जिसमें काम किया जायेगा. जल्द ही योजना का प्राक्कलन तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बताया जाता है वर्तमान समय में जामताड़ा शहर को अजय नदी से पानी सप्लाई दिया जाता ह,. लेकिन यहां गर्मी के दिनों में नदी में पानी सूख जाने से दिक्कतें होती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए लाधना डैम से पानी शहर में सप्लाई करने का निर्णय सरकार ने लिया है. ताकि सालों में पानी की आपूर्ति सही ढंग से होता रहे. इस योजना को चालू कर देने के बाद पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी. लाधना डैम में सालों भर रहता है पानी – बराकर नदी में मैथन डैम बनने के कारण लाधना सहित अन्य गांवों तक डैम का पानी जमा है. लाधना गांव डैम के किनारे में हैं, जहां सालों भर पानी जमा रहता है. यदि लाधना से जामताड़ा शहर में पानी पहुंचाया जायेगा तो पानी की समस्या नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है