जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ : डॉ इरफान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए रास्ता साफ हो चुका है,

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:04 PM

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी कहा कि झारखंड राज्य को एक डॉक्टर के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मिला है. मैं स्वास्थ्य सेवा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करूंगा, जो अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें इनाम मिलेगा, लेकिन गलतियों पर सख्त कार्रवाई होगी. जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए रास्ता साफ हो चुका है, जल्द ही रांची से स्थल निरीक्षण के लिए टीम जाएगी. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि झारखंड के हर कोने में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों. मोहल्ला क्लीनिक की जगह मुख्यमंत्री की सलाह के अनुसार इसका आधुनिकीकरण किया जायेगा.झारखंड में 1000 करोड़ रुपये की लागत से रिम्स-2 का निर्माण किया जायेगा. यह अस्पताल न केवल दिल्ली के तर्ज पर होगा, बल्कि झारखंड का मॉडल बनकर दिल्ली के अस्पतालों को भी प्रेरित करेगा. मरीजों की मौत के बाद शव को रोकने की प्रथा खत्म करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस पर जल्द ही सरकार आदेश जारी करेगा. राज्य भर में 1000 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे ताकि ग्रामीण और सुदूर इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें. सभी वर्तमान एजेंसियों को रद्द कर 10 दिनों के अंदर नई एजेंसियों का चयन किया जाएगा. भर के अस्पतालों में लगभग 200 अस्पताल प्रबंधकों की नियुक्ति की जायेगी. कहा सदर अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और प्रत्येक जिले में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) बनाए जाएंगे. एक सप्ताह के अंदर सभी अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन की मशीनें उपलब्ध कराई जायेंगी. कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए शाम को भी ओपीडी सेवा शुरू की जायेगी. डॉक्टर दो शिफ्टों में बैठेंगे. आवश्यकता पड़ने पर प्राइवेट डॉक्टरों को भी नियुक्त किया जायेगा. ताकि सभी अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर उपलब्ध हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version