आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कर रहे हैं काम : मंडल मुर्मू

सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू गुरुवार को जामताड़ा पहुंचे. इस अवसर पर आदिवासी समाज ने मंडल मुर्मू का आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:37 PM

जामताड़ा. सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू गुरुवार को जामताड़ा पहुंचे. इस अवसर पर आदिवासी समाज ने मंडल मुर्मू का आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया गया. मंडल मुर्मू ने सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कहा कि सोशल मीडिया पर जान मारने की धमकियां मिल रही है. मेरी हत्या करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम दिये जाने की बात कही गयी है. उन्होंने धमकी पर अपनी चिंता और आपत्ति जतायी. कहा कि ऐसी सोच वाले गल मंशा न पालें. आदिवासी समाज के हित और उत्थान के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे. कहा आदिवासी समाज की स्थिति बहुत खराब है और इसी उद्देश्य से उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. संताल परगना में घुसपैठी को बाहर निकालने का काम करेंगे. मौके पर राजीव हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version