000ओके : गांव-गांव जाकर हेमंत सरकार के चाल, चरित्र व चेहरे को करेंगे उजागर : शशांक राज

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि हेमंत सरकार के चाल, चरित्र व चेहरे को गांव-गांव जाकर उजागर करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 7:05 PM

जामताड़ा. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने पूरे प्रदेश के युवाओं के साथ वादाखिलाफी किया है. उसके खिलाफ इस विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश के सभी पंचायतों में भाजयुमो की ओर से परिवर्तन चौपाल लगाया जा रहा है. कहा कि जामताड़ा के युवाओं को साइबर फ्रॉड बनाने का काम अगर कोई किया है तो वह हैं स्थानीय विधायक. इसलिए हमलोगों ने तय किया है कि परिवर्तन चौपाल लगाकर इस सरकार का पोल खोलेंगे. गांव-गांव जाकर इस सरकार के चाल, चरित्र व चेहरा को उजागर करने का काम करेंगे. कहा कि घोषणा में हम क्या दे रहे हैं और हेमंत सरकार ने क्या वादाखिलाफी किया है, इसे भी हम लोगों को बताने का काम करेंगे. झारखंड में भाजपा की सरकार बन रही है. पहली कैबिनेट में जेपीएससी व अन्य परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करेंगे. जेपीएससी, सीजीएल, उत्पाद सिपाही बहाली परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में जितने भी भष्ट्राचार हुए हैं. उन सारे भ्रष्टाचार की जांच सीबीआइ से कराने का प्रस्ताव रखेंगे. कहा दो लाख 87 हजार पदों पर रिक्त पड़े नियुक्तियों को लेकर भाजपा कटिबद्ध है. मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version