Loading election data...

जनता के हित में लेते रहेंगे फैसला, हर घर में खुशहाली लाना मेरा लक्ष्य : डॉ इरफान

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव व जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के साथ एक बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:42 PM

जामताड़ा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव व जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के साथ एक बैठक की. इस अवसर पर आइपीआरपी, बीएपी कैडर संघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. इस वार्ता में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी, जिसमें दैनिक मानदेय में 15% की वृद्धि, आइपीआरपी, बीएपी कैडरों के दैनिक मानदेय में 15% की वृद्धि शामिल है, जिससे की कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान पांच दिनों का मानदेय नहीं काटा जायेगा. अन्य राज्यों की नीतियों की तुलनात्मक समीक्षा में संघ की मांगों पर सम्यक विचार के लिए अन्य राज्यों के कैडर की नीतियां मंगवाई जाएंगी और तुलनात्मक समीक्षा के बाद विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा. 20000 नये स्वयं सहायता समूहों का गठन आगामी दो महीनों में किया जायेगा. वार्ता के बाद संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी का धन्यवाद दिया और सम्मानित किया. मौके पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा, “जनता के हित में ऐसा फैसले लेते रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुझे साफ निर्देश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है, जब से मंत्री बना हूं, लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गयी है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनके साथ न्याय हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version