सरकार के कुशासन के खिलाफ गोलबंद होकर लड़नी पड़ेगी लड़ाई : तरुण

प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को आजसू पार्टी की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 8:18 PM

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को आजसू पार्टी की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी ने की. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव नजरुल हसन हाशमी ने कहा कि आने वाले समय में वंशवाद के खिलाफ उठ खड़ा होइए और स्थानीय विधायक को उखाड़ फेंकने का कार्य करिए. स्थानीय विधायक भ्रष्टाचार में पूर्णत: लिप्त हैं. उन्होंने अपनी जमीर तक को बेच दिया है. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि रोटी और सत्ता को अगर आप नहीं पलटते हैं, तो यह निरंकुश हो जाता है. जामताड़ा विधायक पर एक-एक योजनाओं को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे वह सड़क, पोखरा या मनरेगा का कोई भी कार्य, हर कार्य में पीसी और पगड़ी के बिना विकास नहीं होने देता है. झारखंड सरकार के कुशासन और नारायणपुर प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध गोल बंद होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी, जब तक आप वशंवाद का समापन नहीं करते हैं तब तक विकास के मापदंड को समझ नहीं पायेंगे. कहा एक-एक कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार के विरुद्ध उलगुलान शुरू करना पड़ेगा. आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष माने बेसरा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीतामुनी हांसदा, बम शंकर दुबे, अशोक सिंह, तिरिशा बास्की, जितेंद्र मंडल, वासुदेव यादव, रमेश पंडित, सुखदेव भंडारी, काजल पंडित, संतोरी हांसदा, कार्तिक दत्ता, शारदा देवी, रामकिशोर हांसदा, पहलू मंडल, इमामुदीन अंसारी, अनवर सौदागर ने भी संबोधित किया. मौके पर ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुखों ने आने वाले समय में परिवर्तन के लिए संकल्प लिया. साथ ही दस सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में बीडीओ को सौंपा. कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र सेन और धन्यवाद भाषण जिलाध्यक्ष ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version