21.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को लूटखंड नहीं बनने देंगे, नाला से करेंगे हूल का आगाज : महेंद्र पाठक

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से गुरुवार को फतेहपुर सालबगान में नाला विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

फतेहपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से गुरुवार को फतेहपुर सालबगान में नाला विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में विशेश्वर खां को नाला विधानसभा क्षेत्र से पुन: एक बार 2024 में उत्कृष्ट विधायक चुनने का संकल्प लिया गया. गांव-गांव से जन मुद्दों को खड़ा करने व जन क्रांति की गारंटी कर विशेश्वर खां के अरमानों को मंजिल तक पहुंचने के लिए सैकड़ों लोगों ने सीपीआइ का दामन थामा. बतौर मुख्य अतिथि सीपीआइ के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि नाला सीपीआइ की प्रतिष्ठा वाली सीट रही है. इस प्रतिष्ठा को स्थापित करना नाला क्षेत्र के एक-एक जनता का है. हम झारखंड को लूटखंड नहीं, बल्कि यहां से ही संताल हूल का आगाज करेंगे. सिदो-कान्हू की पावन धरती को शोषण, अन्याय, अत्याचार से एक बार फिर से मुक्त करना है. 2024 के विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट विधायक को चुनेंगे. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक एवं अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महासचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य गठन के मूल्यों व आंदोलनकारियों के संवैधानिक अधिकार, मान सम्मान, झारखंडी पहचान, रोजी रोजगार, नियोजन, सम्मान पेंशन को लागू कराना हमारी सरकार से मांग है. महिला नेत्री छाया कोल ने कहा कि संताल परगना को भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए हमें लड़ाई लड़नी है. अपने क्षेत्र के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना है. कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया ने कहा कि गांव-गांव के लोगों को जन विश्वास यात्रा के माध्यम से विशेश्वर खां के सपनों पूरा करना है. सम्मेलन में करीब 300 लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर सीपीआइ की सदस्यता ग्रहण की. सम्मेलन का आयोजन शांतिपद महतो एवं श्यामलाल टुडू के नेतृत्व में हुआ. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी जीतन कोल, बुधन कोल, ब्रजकिशोर कोल, आदिवासी महासभा के महासचिव पशुपति नाथ कोल, एआइएसएफ के सुदन मुर्मू, श्यामलाल टुडू, परिमल हेंब्रम, गौर रवानी, शंभु महली, मिहिर मंडल, होपना मरांडी, इमानुएल हक, विमल कांति घोष, सकुर मियां, जमशेद मियां, मानिक सोरेन, जमशेद अंसारी, आनंद टुडू, शिवशंकर हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें