तेज आंधी-पानी से मौसम हुआ सुहाना, बिजली गुल

भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, लेकिन मंगलवार की देर शाम आई तेज आंधी व बारिश से मौसम सुहाना हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:38 PM

जामताड़ा. इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया ह, लेकिन मंगलवार की देर शाम आई तेज आंधी व बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि तेज धूप व गर्मी के कारण दोपहर में सड़कें वीरान हो जाती है. गर्मी व तपती धूप से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहते हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बुधवार से तापमान घटने की संभवना है. जानकारी के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहेगा, जबकि गुरुवार को 36 डिग्री तापमान रहेगा. वहीं दूसरी ओर से आंधी, बारिश के कारण मंगलवार देर शाम से बिजली गुल हो गयी. पूरा शहर में अंधेरा छा गया. बिजली बहाल नहीं हो सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version